Admission

1. आवेदन पत्र 20 जून 2017 से 20 जुलाई 2018 तक प्रत्येक कार्यदिवस पर महाविद्यालय कार्यालय से अपराहन 3.00 बजे तक नगद रु० 100 भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता हैं |

2. पूर्ण आवेदन-पत्र, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष जिसमें आयु प्रमाणित हो एवं इंटर के अंकपत्र की सत्यापित छाया प्रति के साथ 20 जुलाई तक कार्यालय में जमा किये जा सकेगे |

3.प्रवेश प्रकिया मेरिट के आधार पर होगी | प्रवेश प्रकिया में छात्राओं को विशेष वरीयता दी जाती हैं |

4. महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2015 हैं | इस तिथि के बाद कोई भी प्रवेश किसी भी दशा में सम्भव नहीं होता हैं |

5. प्रवेश सूची में चुने गये अभ्यर्थी निर्धारित समय एवं तिथि में प्रवेश समिति के समक्ष आवश्यक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होगे | मूल प्रमाण पत्रों में ( हाई स्कूल एवं इंटर के अंकपत्र, आयु प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं पिछड़ी जाति/अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र, वर्ष 2018 से पूर्व के वर्ष में उत्तीर्ण छात्राओं को प्रवेश के समय शपथ पत्र ( स्टैम्प पेपर पर ) जमा करना अनिवार्य हैं |

नोट :-

1. बी०ए० एवं बी० एस सी० के अनुत्तीर्ण छात्राओं पूर्व में जमा शुल्क को भूतपूर्व/व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में समायोजित करा सकती है इसके लिए उन्हें शुल्क रु० 300 अतिरिक्त देय होगा |

2. बी०ए० एवं बी० एससी० वर्ष के छात्र/छात्राएँ पर्यावरण शुल्क रूपया 200 जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं |

3. राष्ट्र गौरव (परीक्षा) केवल बी०ए० एवं बी०एससी० तृतीय वर्ष की छात्र/छात्राओं को लागु किया गया हैं | इस विषय की परीक्षा देना अनिवार्य हैं |

परिचय पत्र :

महाविद्यालय में प्रवेश लेने के तत्काल बाद ही प्रत्येक छात्रा को महाविद्यालय कार्यालय में अपना पंजीकरण कराकर परिचय पत्र लेना अनिवार्य हैं परिचय पत्र खो जाने पर इसकी दूसरी प्रति प्रार्थना पत्र एवं 25/- जमा करने पर प्राप्त हो सकेगा |